कटिहार, जून 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जिले के 3,21,525 पेंशनधारियों के खातों में मई माह की पेंशन राशि सीधे डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी। इस पहल के तहत कुल 13 करोड़ 28 लाख 23 हजार 400 रुपये का भुगतान किया गया। इस अवसर पर जिला समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने की। कार्यक्रम का संचालन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने किया। उन्होंने लाभार्थियों को समय पर जीवन प्रमाणीकरण कराने की अपील की। पांच योजनाओं के लाभुकों को हुआ भुगतान शुक्रवार को पांच प्रमुख योजनाएं-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, नि:शक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना और बिहार ...