कटिहार, अप्रैल 23 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों से चयनित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) दिल्ली में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। यह प्रशिक्षण दिल्ली के आईडीएम, द्वारका में आयोजित हो रहा है, जिसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी और तकनीकी रूप से मजबूत बनाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर इन बीएलओ का चयन किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने जानकारी दी कि चुनावी तैयारी के दौरान बीएलओ की भूमिका सबसे अहम होती है। इस प्रशिक्षण से बीएलओ को मतदाता सूची में सुधार, वोटर वेरिफिकेशन और मतदान के दिन की जिम्मेदारियों को और अधिक दक्षता से निभाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। किस विधानसभा से किस बीएलओ का हुआ ह...