भागलपुर, सितम्बर 6 -- फलका। एक संवाददाता फलका थाना क्षेत्र के आवागमन का मुख्य सड़क कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे-77 पर जगह-जगह गड्ढे इन दिनों राहगीरों के लिए जानलेवा बन गयी है।इस गंभीर समस्या की ओर पथ निर्माण विभाग ध्यान देना उचित नहीं समझ रहे हैं।जिस कारण आये दिन बाइक,चार पहिये वाहन आदि गड्ढों में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।उक्त सड़क में जगह -जगह बने गड्ढों के कारण दुर्घटना के शिकार कई वाहन चालक अस्पताल में इलाजरत हैं।खासकर बारिश होने के बाद वाहन चालकों को सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने के कारण गड्ढों का पता नहीं चलने से वो अक्सर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।समस्या को लेकर प्रमुख दीपशिखा सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन,चंदना झा,बिनोद मृधा आदि ने कहा कि कुरसेला- फारबिसगंज स्टेट हाइवे-77 काफी व्यस्त मार्ग है।साथ ही उक्त सड़क का ...