कटिहार, अक्टूबर 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेश के आलोक में जिले के तीन विद्यालयों का चयन विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 के राष्ट्रीय लाइव स्पॉटलाइट कार्यक्रम के लिए किया जा रहा है। यह आयोजन 13 अक्टूबर को सुबह 10 से 12 बजे तक होगा, जिसमें देशभर के विद्यालयों से छात्र-छात्राएं ऑनलाइन जुड़ेंगे। राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवडे द्वारा जारी पत्र के अनुसार, सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 6 से 12) के छात्रों को इस कार्यक्रम में भाग लेना अनिवार्य किया गया है। चयनित विद्यालयों में ऑडियो-वीडियो की बेहतर व्यवस्था, इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्वच्छता और विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 से संबंधित ब्रांडेड सामग्री का प्रदर्शन अनिवार्य होगा। चयनित विद्यालय से कम से कम 100 छात्र लेंगे भाग इस कार्यक्रम...