मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल थाना मुजफ्फरपुर की पुलिस ने जेल में बंद कटिहार के तीन व किशनगंज के एक मानव तस्कर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। केस के आईओ दारोगा बिरेंद्र कुमार ने सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में चारों पर कटिहार के 19 और किशनगंज के तीन नाबालिग बच्चों के तस्करी का आरोप लगाया है। बताया है कि सभी तस्कर बच्चों को अभिभावक की अनुमति के बिना जालंधर, अंबाला व अमृतसर में खेतों और होटलों में मजदूरी कराने चोरी छिपे ट्रेनों से ले जा रहे थे। चार्जशीट दाखिल होने के बाद चारों तस्करों के खिलाफ कोर्ट में आगे की कानूनी प्रक्रिया जैसे मामले में संज्ञान, ट्रायल, गवाही आदि शुरू हो सकेगी। जंक्शन से जनवरी में पकड़े गए थे चारों तस्कर : रेल थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 15 जन...