कटिहार, जून 2 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में इस बार गर्मी की छुट्टियां बच्चों के लिए सिर्फ आराम की नहीं, सीखने और मुस्कुराने की होंगी। जिले भर में 2 जून से सामुदायिक समर कैंप की शुरुआत हो रही है, जो इस बार स्कूल परिसरों से बाहर निकलकर गांवों, टोलों और मोहल्लों तक पहुंचेगा। इस विशेष अभियान में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 6,700 से अधिक वालंटियर बच्चों के साथ जुड़कर उन्हें शिक्षा, रचनात्मकता, खेल और जीवन मूल्यों की सीख देंगे। हर प्रखंड से जुड़ी शिक्षा की मशाल प्रखंडवार अगर बात करें तो कदवा से सर्वाधिक 873 वालंटियर तैयार हैं। मनीहारी से 838, बलरामपुर से 784, बरारी से 751, फालका से 520, मानसाही से 496, हसनगंज से 451, कोढ़ा से 425, आजमनगर से 326, अमदाबाद से 248, कटिहार नगर क्षेत्र से 218, प्राणपुर से 208, समेली से 384, डंडखोरा...