कटिहार, मई 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत अब कटिहार को तीन प्रमुख नकदी फसलों-मक्का, मखाना और केला-के लिए चुना गया है। इसका मतलब है कि इन फसलों की खेती करने वाले किसानों को सरकार की ओर से विशेष सहायता, प्रशिक्षण और बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेजे प्रतिवेदन में बताया कि इन तीनों फसलों को 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जाएगा। किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, आधुनिक कृषि तकनीक, सिंचाई सुविधाएं, जैविक खेती का प्रशिक्षण और फसल बिक्री के लिए बाजार संपर्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। तीनो फसल कटिहार के जलवायु के है अनुकूल कटिहार की जलवायु इन तीनों फसलों के लिए बेहद अनुकूल है। मक्क...