कटिहार, जून 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि यू-डाइस प्लस 2024-25 के ताजा आंकड़े बताते हैं कि कटिहार जिले के विभिन्न प्रखंडों में नामांकन तो लगातार बढ़ रहा है, लेकिन शिक्षकों की संख्या के अनुपात में यह बढ़ोतरी भारी संकट को जन्म दे रही है। छात्र-शिक्षक अनुपात (पीटीआर) कई जगहों पर राष्ट्रीय मानक (30:1) से दोगुना तक पहुंच चुका है। इससे सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता पर गंभीर असर पड़ रहा है। तीन प्रखंडों की स्थिति सबसे खराब सबसे खराब हालात बारसोई, अमदाबाद और आजमनगर में हैं। बारसोई में कुल 96,729 छात्र हैं, लेकिन शिक्षक सिर्फ 1,772 हैं-यानि एक शिक्षक पर औसतन 54 छात्र। प्राथमिक स्तर पर पीटीआर 56.25 और उच्च माध्यमिक में 73.08 है। अमदाबाद में 57,676 छात्रों के लिए केवल 989 शिक्षक हैं, और पीटीआर 71.85 तक जा पहुंचा है। वहीं आजमनगर में 93,503...