कटिहार, दिसम्बर 28 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए नए साल की शुरुआत बड़ी सौगात लेकर आ रही है। बिहार शिक्षा अभियान एवं समग्र शिक्षा के निर्देश पर जिले के ई-लाइब्रेरी युक्त अधिस्थापित विद्यालयों में 5 से 8 जनवरी 2026 तक आईआईटी-जेईई और नीट की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के वास्तविक माहौल से परिचित कराना और उनकी तैयारी को मजबूती देना है। जिले में स्थापित 61 आईसीटी लैब को इस मॉक टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार किया जा रहा है। इन केंद्रों पर प्रतिदिन तीन पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। प्रत्येक पाली की अवधि 120 मिनट होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे, दूसरी पाली 11:30 से 1:30 बजे और तीसरी पाली दोपहर 2 से 4 बजे त...