भागलपुर, नवम्बर 23 -- कटिहार जिले में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए गए एक कैदी ने रविवार को अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि कैदी ने कैदी वार्ड का दरवाज़ा अंदर से बंद कर लिया और वार्ड की खिड़की का शीशा, बेड सहित कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। तोड़फोड़ के दौरान उत्पन्न शोर सुनकर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर जुट गए और सूचना नगर थाना को दी गई। सूचना के बाद अपर नगर थानाध्यक्ष कौशल कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद कैदी को वार्ड से बाहर निकाला गया।जेल में हंगामा कर चुका है कैदी घटना के दौरान करीब आधे घंटे तक अस्पताल के कैदी वार्ड के आसपास तनाव का माहौल बना रहा। मानसिक स्थिति सामान्य नहीं : जेल प्रशासन जेल अधीक्षक उदय कुमार ने बताया कि घटना...