कटिहार, नवम्बर 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का बड़ा अध्याय शुक्रवार को तब जुड़ गया, जब मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 61 हजार 250 महिलाओं के आधार-लिंक्ड खातों में 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से भेजी गई। विकास भवन परिसर में जीविका द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिलेभर की दीदियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। राज्यव्यापी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बिहार की 10 लाख लाभार्थी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किए बगैर समाज और राज्य का विकास संभव नहीं है। उन्होंने इस योजना को परिवार की आर्थिक रीढ़ मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। कटिहार में हुआ सबसे प्रभावी क्रियान्वयन दीदियों को डीएम ने ...