कटिहार, नवम्बर 19 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में क्षेत्रीय कार्यालय कटिहार के तहत मंगलवार को जिले की कुल 28 शाखाओं में कृषि आउटरीच कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों, महिला समूहों और ग्रामीण उद्यमियों तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाना तथा उन्हें ऋण सुविधा से जोड़ना था। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय कटिहार के अधिकारियों के साथ जीविका टीम की सक्रिय सहभागिता देखी गई। संयुक्त प्रयासों से शिविरों में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह, किसान प्रतिनिधि और ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं। क्षेत्रीय प्रमुख अमृतेश परमार्थ स्वयं फलक़ा और भंगहा शाखाओं में आयोजित शिविरों में पहुंचे और कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से संवाद कर वित्तीय साक्षरता,...