कटिहार, अक्टूबर 7 -- कटिहार , वरीय संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की घोषणा कर दी। जिले की सातों विधानसभा सीटें - कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (अनुसूचित जनजाति), बरारी और कोढ़ा (अनुसूचित जाति) का दूसरे चरण में 11 नवम्बर को मतदान होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी गई। अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन 20 अक्टूबर तक, जांच 21 को, नाम वापसी 23 को, मतदान 11 नवंबर (गुरुवार) और मतगणना 14 नवंबर (शुक्रवार) को होगी। 20.74 लाख मतदाता करेंगे मतदान जिले में कुल 20,74,471 मतदाता हैं, जिनमें 10,91,023 पुरुष, 9,83,415 महिला और 33 अन्य शामिल हैं। जिले में 2542 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें स...