भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर। कटिहार के बारसोई की रहने वाली इंटर की छात्रा ने जोगसर थाना क्षेत्र में एसएम कॉलेज रोड स्थित लॉज में आत्महत्या कर ली। 17 साल की छात्रा ने फंदे से लटककर जान दे दी। घटना बुधवार देर रात की है। गुरुवार को मृतका के परिजन भागलपुर पहुंचे। उसके पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने जोगसर थाना में लिखित शिकायत भी की है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...