कटिहार, अक्टूबर 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार की सियासत में इस बार हवा बदली हुई है। अब जुलूसों और नारेबाज़ी से ज़्यादा असर डाल रही हैं महिलाओं की चुपचाप पड़ी उंगली की स्याही। 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि अब जिले का असली वोट बैंक खेतों में नहीं, घरों के आंगन और रसोई के बीच से निकलकर बूथ तक पहुंच रही महिलाओं के पास है। 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदान 63.40 प्रतिशत हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में यह बढ़कर 63.76 प्रतिशत तक पहुंच गया। यह मामूली बढ़ोतरी भले लगे, लेकिन आंकड़ों की तह में देखें तो महिलाओं ने इस लोकतांत्रिक उत्सव को संभाल लिया है। विगत विधानसभा चुनाव में पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं ने अधिक किया था मतदान विगत विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर किया जाय तो 2020 में पुरुषों की अप...