कटिहार, अक्टूबर 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि समग्र शिक्षा अभियान के तहत कटिहार जिले में बेटियों की शिक्षा को लेकर उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत संचालित इस योजना के तहत जिले के सभी 16 प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कुल 2300 छात्राओं का नामांकन हुआ है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों की बच्चियां अब शिक्षा के मुख्यधारा से तेजी से जुड़ रही हैं। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नामांकित छात्राओं में 479 अनुसूचित जाति, 1051 अन्य पिछड़ा वर्ग, 338 अति पिछड़ा वर्ग, 182 अल्पसंख्यक और 8 बीपीएल श्रेणी की छात्राएं शामिल हैं। यह विविधता बताती है कि समग्र शिक्षा अभियान वास्तव में समाज के हर तबके तक पहुंच बना रहा है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र हैं बल्...