भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता कटिहार के बारसोई थाना क्षेत्र के आलेपुर की रहने वाली इंटर की छात्रा ने आत्महत्या की थी। यह खुलासा उसके शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। छात्रा छोटी खंजरपुर स्थित लॉज में रहकर पढ़ाई करती थी। बुधवार की देर रात वह फंदे से लटकी थी और गुरुवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया था। मृतका के पिता ने लॉज मालिक और बेटी के रूम में रहने वाली दूसरी छात्रा पर साजिश के तहत बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था। मृतका के पिता ने बताया था कि वे बारसोई थाना में वह चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...