भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता कटिहार के बारसोई थाना क्षेत्र के आलेपुर की रहने वाली इंटर की छात्रा की छोटी खंजरपुर स्थित लॉज में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह लॉज में रहकर पढ़ाई करती थी। घटना बुधवार देर रात की है। गुरुवार की सुबह उसके परिजन पहुंचे तो देखा कि लॉज के कमरे में पंखे से उसका शव लटका हुआ था। मृतका के पिता शंकर राय ने लॉज मालिक और बेटी के रूम में रहने वाली दूसरी छात्रा पर साजिश के तहत उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। शंकर ने बताया कि बारसोई थाना में ही वह चौकीदार के पद पर कार्यरत है। घटना की सूचना मिलने पर जोगसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। छात्रा के कमरे से छोटा सा सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से ऐसा कर रही हूं। हालांकि परिजनों ...