कटिहार, जुलाई 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शिक्षा विभाग की सराहनीय पहल 'टीचर ऑफ द मंथ के तहत मई माह के लिए जिले की चार शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इन शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में तकनीक और नवाचार के माध्यम से शिक्षा में बेहतरीन सुधार किया है। सम्मान पाने वालों में डंडखोरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला की शिक्षिका ज्योति कुमारी, समेली प्रखंड के मध्य विद्यालय मलहरिया के शिक्षक मृत्युजय कुमार, बारसोई के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनूपनगर की शिक्षिका लवली कुमारी और फलका के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमौल की शिक्षिका नेहा कुमारी शामिल हैं। इन शिक्षकों को अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र भेजा गया है। यह पुरस्कार शिक्षकों को उनके शिक्षण कार्य...