कटिहार, नवम्बर 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान टीम कटिहार जिले में मतदान संपन्न हो चुका है और अब जनता की निगाहें अपने नए प्रतिनिधियों पर टिकी हैं। वर्षों से अधूरे पड़े विकास कार्य, जाम, कटाव, बेरोजगारी और बुनियादी सुविधाओं की कमी ने जिले की तस्वीर नहीं बदली। अब जनता चाहती है कि नया जनादेश अधूरे वादों को पूरा करने की दिशा तय करे। कटिहार विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से गौशाला के पास बन रहा ओवरब्रिज अधूरा है, जिससे नागरिक रोजाना जाम में फंसते हैं। शहर का बस स्टैंड तैयार है पर बसें अब तक नहीं चलीं। वहीं बंद पड़ी जूट मिल जिले की पहचान को धूमिल कर रही है। मक्का और केला उत्पादक किसानों को स्थानीय स्तर पर प्रसंस्करण उद्योग न होने से नुकसान उठाना पड़ रहा है। कदवा विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो जनता इस बार बिजली, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को ल...