धनबाद, मई 18 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। सिंदरी पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के झरिया, सिंदरी, जोड़ापोखर, सुदामडीह आदि थाना क्षेत्रों में पिछले दो माह में हुई लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया। पुलिस ने प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बैंक से पैसे की निकासी कर घर वापसी के दौरान लोगों से छिनतई की गई थी। इस मामले में पुलिस की विशेष टीम ने बिहार के कटिहार में छापेमारी कर घटना में शामिल एक आरोपी को लूट के पैस व हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने कई लूट की घटनाओं का उद्भेदन करने का दावा किया है। इस संबंध में शनिवार को जोड़ापोखर थाना में एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि अनुमंडल के उक्त थाना क्षेत्रों में घटित रुपए लूट की सभी घटना में कटिहार जिला के नया टोला रोतारा के संगठित कोढ़ा गिरोह के अपराधी शाम...