कटिहार, अगस्त 29 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। गुरुवार को सुबह 7 बजे और दोपहर डेढ़ बजे हुई हल्की बारिश के बावजूद उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल रहे। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राहत भरी खबर दी है। पूर्वानुमान के अनुसार जिले का मौसम अब पूरी तरह बदलने वाला है। दिन के तापमान में गिरावट दर्ज होगी, आसमान में 80 फीसदी बादल छाएंगे और देर रात तक 4.7 मिलीमीटर बारिश की संभावना जताई गई है। आसमान में छाया रहा 70 फीसदी बादल कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार को आसमान में करीब 70 फीसदी बादल रहे और दोपहर में हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को सुहाना बना दिया। शुक्रवार को भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज क...