कटिहार, अगस्त 31 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शनिवार को पूरे दिन आसमान पर बादलों का डेरा रहा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे तक आसमान में करीब 70 फ़ीसदी बादल छाए रहने की संभावना है। देर रात तक जिले के विभिन्न हिस्सों में 8.8 से 14 मिमी तक वर्षा हो सकती है। बारिश के साथ ही रात के तापमान में मामूली गिरावट और पुरवा हवा की रफ्तार 5 से 13 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है। कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि देर रात तक जिले के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। शनिवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वैज्ञानिकों ने कहा कि सितंबर के पहले हफ्ते में होने वाली यह बारिश खरीफ फसलों में विशे...