कटिहार, जून 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार नगर निगम के वार्ड संख्या-41 में शनिवार को हुए उपचुनाव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लोकतंत्र का असली पर्व जनता ही रचती है। भीषण गर्मी और उमस के बावजूद मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। छह मतदान केंद्रों पर कुल 5808 में से 3404 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे कुल मतदान प्रतिशत 58.61प्रतिशत दर्ज किया गया। महिलाओं की बढ़ी भागीदारी इस चुनाव की सबसे बड़ी खासियत रही महिलाओं की बढ़ती भागीदारी। कुल महिला मतदाताओं में से 59.9 फीसदी ने वोट डाले, जबकि पुरुषों में यह प्रतिशत 57.4 रहा। यह दर्शाता है कि कटिहार की महिलाएं अब न केवल घर, बल्कि जनतंत्र के मंच पर भी निर्णायक भूमिका निभा रही हैं। बदलते समाज की तस्वीर बने मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हवाई अड्डा (पूरब भाग) स्थ...