कटिहार, मार्च 9 -- मनिहारी नि स कांटाकोश पंचायत के रेलवे मैदान मे आयोजित शहीद नित्यानंद पाण्डेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का मुखिया सरीफुल उर्फ धोनी तथा सरपंच मोनू यादव के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया। टूर्नामेंट मे बंगाल झारखंड सहित कुल 16 टीम भाग लिया है। टूर्नामेंट का पहला मैच झारखंड के सकरीगली तथा कटिहार इलेवन के बीच खेला गया। सकरीगली की टीम ने टाॅस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया था। कटिहार इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारह ओवर मे 195 रनों का लक्ष्य सकरीगली टीम के सामने खड़ा कर दिया। जबाव मे सकरीगली की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पुरा 12 ओवर मे चार विकेट गंवाकर 183 रन बना सकी ।इस तरह कटिहार इलेवन की टीम ने 12 रन से मैच जीत लिया ।मौके पर गंगा राम सिंह,संजय पाण्डेय, शिवानन्द पाण्डेय, बबलू सिंह, संतोष मंडल, मुकेश यादव आर्...