कटिहार, मई 18 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज ने शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने और छात्रों के लिए कौशल विकास के नए अवसर पैदा करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित पूर्णिया कमिश्नरी स्तरीय उद्योग-संस्थान मीट में कॉलेज ने आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और कृषि प्रसंस्करण उद्योगों के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का उद्देश्य छात्रों को इंडस्ट्री-रेडी बनाना और क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना है। इस समझौते से छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और उद्योग-विशिष्ट ज्ञान मिलेगा। इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार प्रासंगिक पाठ्यक्रम का निर्माण होगा। नवीनतम तकनीकों से छात्रों को अवगत कराया जाएगा। आपसी हित के क्षेत्रों में रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा...