भागलपुर, नवम्बर 19 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार रेल मंडल में बिना टिकट यात्रियों पर नकेल कसने के लिए चलाया जा रहा विशेष टिकट चेकिंग अभियान लगातार असर दिखा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनूप कुमार सिंह के निर्देश और सहायक वाणिज्य प्रबंधक कुमार जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को किशनगंज और बारसोई स्टेशन पर संयुक्त कार्रवाई की गई। अभियान में कटिहार व मालदा स्क्वॉड की टीमों ने बड़ी संख्या में यात्रियों की जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान कटिहार स्क्वॉड टीम ने 299 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा, जिनसे जुर्माना वसूला गया। वहीं 192 यात्रियों के अनियमित टिकट पाए गए, जिन्हें नियमानुसार नियमित कराकर राजस्व अर्जित किया गया। मालदा स्क्वॉड टीम ने भी अभियान में प्रभावी भूमिका निभाते हुए 64 बिना टिक...