भागलपुर, जुलाई 29 -- फलका, एक संवाददाता। मंगलवार को फलका प्रखंड के भंगहा गांव में बिषहरी पूजा के अवसर पर विषहरी मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर पूजा कमेटी के द्वारा 501 कुंवारी कन्या व महिलाओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में विधायक कविता पासवान,जिला परिषद प्रतिनिधि बलराम साह, मुखिया प्रीति पटेल,पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल मुख्य रूप से मौजूद थे।कलश शोभायात्रा का शुभारंभ तुर्की धोबिया घाट पर विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरकर किया गया।शोभायात्रा तुर्की धोबिया घाट से भंगहा महादलित टोला,मिडिल स्कूल,दुर्गा स्थान, सत्संग मंदिर, कॉपरेटिव गोदाम होते हुए पुनः विषहरी मंदिर पहुंचकर संपन्न हो गया।शोभा यात्रा में शामिल कुंवारी कन्या एवं महिलाओं को किसी प्रकार का कठिनाई न हो इसका पूजा कमिटी के द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा था...