भागलपुर, सितम्बर 9 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा में मंगलवार को प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच चिकित्सक डॉ आर पी मंडल ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं अपने परिजनों के साथ पहुंची और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार के देखरेख में हुआ। जिसमें सी एच ओ , एएनएम आशा कार्यकर्ता सहित अन्य कर्मी ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्हें बताया कि शिविर में गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच के साथ-साथ उनके वजन ,रक्तचाप हीमोग्लोबिन और शुगर की भी जांच की गई। आवश्यकता अनुसार चिकित्सक ने दवाइयां दी और संतुलित आहार तथा जीवन शैली से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। इसके अलावा गर्भवती म...