भागलपुर, जनवरी 1 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। नए साल के दिन कुरसेला क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 33 केवी लाइन में खराबी आने के कारण सात घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। पावर सब स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब दो बजे नवगछिया से कुरसेला के बीच 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति अचानक बंद हो गई। नए साल की सुबह बिजली नहीं रहने के कारण घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ दुकानदारों और व्यवसायियों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ी। विभागीय कर्मियों द्वारा रात से ही फॉल्ट को दुरुस्त करने का कार्य किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब नौ बजे लाइन की मरम्मत पूरी होने पर बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी। बिजली बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

हिं...