भागलपुर, नवम्बर 10 -- कटिहार। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को बिहार प्रशासन ने अभूतपूर्व सुरक्षा निगरानी व्यवस्था की है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र को कल 272 सेक्टर में विभाजित कर सेक्टर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक सेक्टर के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर पुलिस बल और वाहन की व्यवस्था की गई है । इनके पर्यवेक्षण में मतदान दलों के डिस्पैच से लेकर ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षित प्राप्ति व वापसी तक पूरी जिम्मेदारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...