भागलपुर, फरवरी 26 -- डंडखोरा । संवाद सूत्र बस्तौल - सोनौली पीडब्ल्यूडी सड़क के बिजैली के पास डंडखोरा पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब एवं टेम्पु को पुलिस ने जप्त किया। शराब तस्कर रोज नए-नए तरीके ईजाद कर विदेशी शराब की तस्करी कर रहे हैं। विदेशी शराब तस्करी का नया मामला आया है। टेम्पू के बीच वाले सीट के अंदर तहखाना बनाकर विदेशी शराब की तस्करी कर ले जा रहे हैं टेम्पू चालक ने पुलिस की वाहन चेकिंग अभियान को देखकर टेम्पू सड़क पर छोड़ भाग निकला। थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी किबस्तौल कदवा पक्की सड़क से शराब लेकर जाने की सूचना मिली थी। सूचना के तुरंत बाद संध्या गश्ती दल ने बस्तोल - कदवा सड़क के बिजैली चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की वाहन चेकिंग अभियान को देख टेम्पू चालक टेम्पू छोड़कर भ...