भागलपुर, सितम्बर 11 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। अमदाबाद थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को 24 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम गोविंदपुर ढलान के पास एसआई संजीत कुमार व पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा था। इस दौरान चौक चामा छर्रामारी निवासी पत्थर चौधरी को एक बोरे में शराब ले जाते हुए पकड़ा गया। वह गोविंदपुर घाट की ओर से अमदाबाद की ओर आ रहा था।तलाशी के दौरान बोरे से 24 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...