भागलपुर, अगस्त 4 -- समेली, एक संवाददाता प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत सलेमपुर स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर से सटे होकर दिगम्बर झा के दरवाजे होते हुए मिथिलेश झा के आवास तक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे, जलजमाव और कीचड़ जमा हो जाने से आवागमन अत्यंत कठिन और असुरक्षित हो गया है। ग्रामीणों का इस सड़क पर चलना नियति सी बन गई। 20 वर्षों बाद भी सड़क का निर्माण नहीं होना पंचायती राज व्यवस्था की विकास की पोल खोलता है। यह रास्ता गांव के अनेक परिवारों की दैनिक जीवन का मुख्य मार्ग है। छात्रों को विद्यालय जाने में, मरीजों का अस्पताल पहुंचना और ग्रामीणों का रोजमर्रा की जिंदगी जीने का काम अब बेहद कठिन सा हो गया है। बरसात के दिनों में सड़क की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। ग्रामीणों में मनसुख झा,गुलशन उर्फ ग...