भागलपुर, नवम्बर 21 -- कटिहार । एक संवाददाता लखनऊ में 23 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित होने वाली 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में हिस्सा लेने के लिए भारत स्काउट और गाइड कटिहार जिला की टीम रवाना हो गई ।जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी के निर्देशानुसार कटिहार के विभिन्न विद्यालयों से चयनित प्रतिभागी कटिहार से सात स्काउट और आठ गाइड को भाग लेते हुए हेतु भेजा जा रहा है । इस कार्यक्रम की कंटिजेंट लीडर स्काउट मास्टर चंगेज हेयात व गाइड कैप्टन प्रिया कुमारी की ओर से किया जाएगा। प्रतिभागियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला संगठन आयुक्त रामबाबू ने अहम भूमिका निभाई। 19वीं राष्ट्रीय जंबुरी में हिस्सा लेने के लिए चयनित स्काउट आदित्य राज, आदित्य राय ,बप्पी राय, नीरज रविदास, मोहम्मद आसिफ, आर्यन कुमार ,सुमन कुमार एवं चयनित गाइड साजदा खातून ,प्रिया कुमारी, मुस...