भागलपुर, सितम्बर 11 -- कटिहार, एक संवाददाता। बलरामपुर थाना क्षेत्र के बाजार गांव चेक पोस्ट के समीप पुलिस ने चार पहिया वाहन से 176.4 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि बलरामपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की एक चार पहिया वाहन बजरगांव चेकपोस्ट के पास जा रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए वाहन जांच किया गया तो एक चार पहिया वाहन में पिछे रखा 176.4 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ । शराब का तस्करी करने के आरोप में वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान मधेपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी अभिषेक कुमार के रूप में किया गया। एसपी ने बताया कि संबंधित आरोपों के खिलाफ शराबबंदी अधिनियम के तहत केस दर्ज की गई है । साथ ही मेडिकल जांच करने के बाद न्यायिक हिर...