भागलपुर, जनवरी 5 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। प्रखंड के बैदा पंचायत अंतर्गत नया टोला क्रिकेट ग्राउंड पर एन.सी.सी. क्लब द्वारा आयोजित 16 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को भव्य तरीके से किया गया।एनसीसी क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, कांग्रेस युवा नेता चिन्मय अतीत सिंह एवं कमेटी के अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि मो. रहमत आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया था।कमेटी के अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि मो. रहमत आलम ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान मुकाबले काफी रोमांचक रहे और खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।समापन मैच शब्बीर इलेवन बैदा और नारायणपुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शब्बीर इलेवन बैदा की टीम ने 20 ओवर में 180 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी...