भागलपुर, सितम्बर 15 -- बरारी। संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड के गुरुबाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में 150 जीविका दीदियों के बैंक खाते खोले गए।यह कार्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन अभियान के तहत किया गया।जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।भारतीय स्टेट बैंक गुरुबाजार के शाखा प्रबंधक परितोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से प्रत्येक महिला को 10 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जा रही है।इसके साथ ही जीविका समूहों को 2 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।जिसकी ब्याज दर मात्र 7 % वार्षिक निर्धारित की गई है।शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।बैंक के सहयोग से ये ...