भागलपुर, मई 10 -- प्राणपुर । संवाद सूत्र प्राणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 114 लीटर 65 एमएल विदेशी शराब के साथ चार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर प्राणपुर सब इंस्पेक्टर बिट्टू कुमारी, मोहित खान, प्रसिद्ध यादव सहित आधा दर्जन पुलिस बल एनएच 81 सड़क केहुनियां मोड़ के समीप 45 मिनट तक शराब तस्कर के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पश्चिम बंगाल की ओर से रोशना थाना होते हुए एक टेंम्पू पर बताए हुए निशान देही के अनुरूप चार व्यक्ति को प्राणपुर पुलिस ने देखा और टेंम्पू को रोकने के लिए आगे बढ़ा।टेंम्पू रुकने पर चारों की तलाशी लेने के बाद काफी संख्या में विदेशी शराब जप्त कर चारों शराब तस्कर को थाना...