भागलपुर, जून 28 -- आजमनगर । निज संवाददाता आजमनगर थाना क्षेत्र के करार पोखर सोलिया गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 1100 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव के 70 वर्षीय नागेंद्र महाल्दार के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में कटिहार जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आजमनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करार पोखर सोलिया गांव में एक व्यक्ति अपने घर में गांजा तस्करी का धंधा कर रहा है और खुलेआम गांजा बेच रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस टीम गठित कर तत्काल मौके पर भेजी गई। जैसे ही पुलिस टीम गांव पहुंची, एक व्यक्ति हाथ में झोला लिए घर से बाहर निकलकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना ना...