भागलपुर, जुलाई 1 -- प्राणपुर,संवाद सूत्र। बिहार-बंगाल की सीमा पर अवस्थित रोशना थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह मद्य निषेध चेक पोस्ट लाभा के समीप कटिहार की ओर से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही पांच वाहन पशु से लदा जप्त कर थाना ले गई। थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि पशु तस्करी के लिए जा रहा पांच वाहनों में लदा 100 से अधिक पशु को वाहनों एवं ड्राइवर के साथ थाना लाया गया है। जिसमें दो ड्राइवर भागने में सफल हो गया। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...