भागलपुर, जून 11 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय स्मैक गिरोह का खुलासा किया है । कटिहार सीमांचल के पूर्णिया कटिहार और अन्य जिलों में स्मैक को सप्लाई करने वाले मुख्य सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार लोगों के पास से 1 किलो 424 ग्राम स्मैक बरामद किया है । इसमें का कारोबार करने वाले मालदा जिले के मोहम्मद वसीम और कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर निवासी संजीव कुमार और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है । इस मामले में प्रभारी सदर एसडीपीओ वसीम फिरोज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गिरोह ने पूछताछ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के गिरोह का खुलासा किया है जिसकी छानबीन की जा रही है । गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...