भागलपुर, मई 5 -- फलका।एक संवाददाता सोमवार की अहले सुबह करीब छह बजे फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत स्थित चौर बहियार में हाई वोल्टेजवायर की चपेट में आने से चार मवेशी की मौके पर मौत हो गयी।जबकि घटना में पशुपालक अशोक मुर्मू बरेटा विजय टोला निवासी बाल-बाल बच गया।जिसके बाद पशुपालक ने घटना की सूचना मुखिया चंदना झा को दिया।सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि संजय झा ने अविलंब विद्युत विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बाधित करवाया।वहीं मवेशी अस्पताल फलका के चिकित्सक को जानकारी देते हुए मृत पशु का पोस्टमार्टम करवाया।घटना को लेकर पशुपालक का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना में करीब ढाई लाख रुपये की संपत्ति का क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि पशुपालक अशोक मुर्मू बरेटा विजयटोला निवासी सोमवार की सुबह करीब छह बजे अपना ...