कटिहार, फरवरी 19 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड के बलुआ पंचायत अंतर्गत भितिचार गांव में मंगलवार को सड़क की 11 डिसमिल सरकारी जमीन पर लंबे समय से कुछ ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमणकारियों द्वारा टीन छप्पर वाले घर बना के रखे थे। जिसे सीओ कृष्ण मोहन कुमार व थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने वरीय पदाधिकारी के आदेश पर जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सीओ कृष्ण मोहन कुमार ने बताया कि सड़क की भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमित कर रखा गया था। जिसके कारण लंबे समय से सड़क निर्माण कार्य बाधित था। जिसका ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया था। प्राप्त आवेदन के आधार पर विधिवत सुनवाई की गई। मौके पर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु दंडाधिकारी से मांग की गई। दंडाधिकारी...