भागलपुर, सितम्बर 10 -- कटिहार, एक संवाददाता । सरकारी अस्पताल में संचालित 102 एंबुलेंस के ईएमटी ने दबाव में आकर आत्महत्या कर ली है । ईएमटी की पहचान हसनगंज थाना क्षेत्र के लोग टोला निवासी धीरज कुमार महतो के रूप में की गई है । बताया जाता है कि धीरज मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में रहता था और वहीं से एंबुलेंस लेकर रेफर रोगी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाता था। पिछले पांच दिनों से 102 एंबुलेंस के चालक और ईएमटी के हड़ताल पर जाने के कारण वह भी हड़ताल पर था । बुधवार की सुबह में उसकी लाश छिंटाबाड़ी के समीप कटिहार- बारसोई रेलखंड पर उसकी लाश मिली है । मृतक ईएमटी की मां लीला देवी का कहना है कि उसके बेटे को लगातार काम करने के लिए जवाब डाला जा रहा था लेकिन वह हड़ताल के कारण काम पर नहीं जा रहे थे । इसलिए उसने दबाव में आकर आत्महत्या कर लिया है । वहीं इस...