भागलपुर, जुलाई 28 -- कटिहार, एक संवाददाता सोशल मीडिया पर आर्म्स का प्रदर्शन करने वाले दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबारी शीतल स्थान निवासी दिलीप कुमार साह, पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वासपुर निवासी राहुल कुमार सिंह के रूप में की गई है। सहायक थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस के तथा दोनों के एक- एक मोबाईल को बरामद किया गया है । दोनों आरोपी को शीलता स्थान से आधी रात बाद सहायक थाना टीम द्वारा दोनों को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...