भागलपुर, सितम्बर 15 -- कटिहार जिला पशुपालन विभाग द्वारा सोमवार को सूकर विकास योजना अन्तर्गत लाभुकों के बीच सूकर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। योजना के तहत कोढ़ा प्रखण्ड के 25 चयनित लाभुक, बरारी प्रखण्ड के 12 चयनित लाभुक, कुर्तेला प्रखण्ड के 01 लाभुक एवं समेली प्रखण्ड के 01 लाभुक समेत कुल 39 चयनित लाभुकों को 02 मादा एवं 01 नर सूकर उपलब्ध कराए गए। ये सभी सूकर लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदानित दर पर दिए गए हैं। कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी, कटिहार डॉ० प्रमोद कुमार मेहता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी (चलन्त) सह जिला नोडल पदाधिकारी, सूकर विकास योजना डॉ० पढ़न कुमार भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त कोढ़ा प्रखण्ड के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० विकास कुमार, बरारी प्रखण्ड के डॉ० मुकेश कुमार, समेली प्र...