भागलपुर, मई 3 -- कटिहार । एक संवाददाता अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी द्वितीय धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण को लेकर मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीपीओ ने अपराध नियंत्रण से जुड़ी सभी गतिविधियों प्रकाश डालते हुए रात्रि, दिवा और संध्या गस्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं कांड में फरार चल रहे आरोपों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथी ही सभी थानाध्यक्ष को सीमावर्ती क्षेत्रों पर अपराध नियंत्रण से जुड़ी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा। वहीं मद्य निषेध अधिनियम के तहत के तहत लगातार छापेमारी से जुड़े कारोबारी पर नकेल कसने का निर्देश दिया है। उन्होंने कोई अप्रिय घटना की सूचना हो तो तुरंत संबंधित थाना अध्यक्ष और 112 पर डायल करने को कहा। मौके पर पुलिस निरीक्षक को उ...