भागलपुर, अप्रैल 30 -- मनिहारी नि स मंगलवार की देर रात फतेनगर पंचायत के तेघरा गोपालपुर के पास सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एक सीएसपी का ताला तोड़कर 3 लाख 80 हजार रूपया चोरी का मामला प्रकाश मे आया है। बुधवार की अहले सुबह सीएसपी के संचालक राकेश प्रसाद शाह और उनकी पत्नी लख्खी देवी चोरी के घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अपर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी तेघरा गोपालपुर स्थित सीएसपी पहुंच कर घटना की जानकारी लिया। सीएसपी संचालक ने थानाध्यक्ष को बताया कि उनके घर के नीचे सीएसपी है तथा उसी घर के उपरी मकान मैं पूरे परिवार के साथ रहता हूं। हर दिन की तरह कल मंगलवार की शाम सीएसपी का काम निपटा कर तीन लाख 80 हजार रूपया उसी कैश काउंटर मे छोड़ दिये थे। बुधवार की सुबह जब सीएसपी के आगे साफ सफाई ...