भागलपुर, जनवरी 29 -- मनिहारी। नि स गोगाझील मे सीएम का प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान अचानक कार्यक्रम रद्द होने से मनिहारी विधानसभा के लोगो को निराशा हाथ लगी है । लगभग बीस दिनो से जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन दिन रात मेहनत कर गोगाझील के किस्मत सवारने मे जुटे थे । परंतु मंगलवार की शाम अचानक गोगाझील मे सीएम का कार्यक्रम रद्द होने से मनिहारी विधानसभा के लोग मायुस हो गए। मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, अमदाबाद नगर के मुख्य पार्षद बबलु मंडल, मनिहारी प्रमुख अनीता देवी , पैक्स अध्यक्ष शिवजी यादव, जंगलाटाल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल बारी सरकार ,दक्षिणी कांटाकोश पंचायत के मुखिया शरीफुल उर्फ धोनी ,जदयू जिला महासचिव मंजय साह, गोगा विकास समिति के संयोजक अनंत तिवारी,जनलक्ष्य के प्रतिनिधि हरेराम पांडे...